मधुपुर जामताडा रेल मार्ग पर जयनगर सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन में नकली टीटीई बन कर रेल यात्रियों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह के एक सदस्य को यात्रियो ने धर दबोचा, व अपने साथ सियालदह ले जाकर रेल पुलिस को सौप ढिया। गि२फ्तार आरोपी गौतम कुमार साव उर्फ विक्की है ,और वो मिहिजाम का निवासी है. बता दें कि जयनगर से सियालदह जा रही गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन में पांच व्यक्ति रेल यात्रियों से टिकट के नाम पर वसूली करना शुरू कर दिया रेल यात्रियों को शक हुआ कि यह लोग नकली टीटीई है। रेलयात्रियो ने उनलोगो से पहचान पत्र की मांग किया तो संदेह के घेरे में वे लोग आ गए। इसका विरोध ट्रेन के यात्रियों ने शुरू कर दिया। ट्रेन में जमकर हंगामा यात्रियों ने शुरू कर दिया। इसी बीच अवैध नकली टीटीई बनकर अवैध वसूली कर रहे व्यक्तियों ने जामताड़ा कांशीटाड़ 10 नंबर गेट के बीच ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोक दिया । इस बीच चार व्यक्ति भागने में सफल रहे । एक को रेल यात्रियों ने पकड़ लिया।चेन पुलिंग की सूचना पर जामताड़ा आरपीएफ के संबंधित विभाग के अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए रेल यात्रियों ने पकड़े गए व्यक्ति को आरपीएफ को देने से इंकार कर दिया. उन लोगों ने उसे अपने साथ लेकर सियालदह चले गए और वहां के आरपीएफ को सुपुर्द कर दिया। आज सोमवार को आरोपी को मधुपुर जीआरपी लाया गया,रेल पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।