खरसावां : खरसावां विधायक दशरथ गागराई रविवार को खरसावां प्रखंड के तेलाईडीह पंचायत अंतर्गत बोरासाई टोला पहुंच कर ग्रामीणों के साथ बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए। बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि देश के आजादी के 74 साल बाद भी इस टोला में जाने के लिए सङक नही बन पायी है। बताया गया कि बोरासाई- जेनासाई व बोरासाई – तेलाईडीह गांव के बीच में रैयती जमीन होने के कारण अब तक सङक नही बन पायी है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी कई बार सड़क के लिये प्रशासिक पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया था, परंतु सड़क नहीं बन पाया। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क बनवाने की मांग की। मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने रैयतों से भी सड़क के लिये जमीन दान करने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों को सड़क निर्माण की दिशा में अपने स्तर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। साथ ही मौके पर से प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता किया। विधायक ने कहा कि रैयतों से बातचीत कर बीच का रास्ता निकाला जायेगा, ताकि बोरासाही टोला तक जाने के लिये सड़क का निर्माण किया जा सके। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।