रांची: झारखंड को कोरोना एक बार फिर से डराने लगा है। नए साल के पहले ही दिन राज्य में कोरोना का विस्फोट हुआ। लगभग 7 महीने के बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 1007 के आंकड़े को छुआ है। जो एक दिन में दूसरी लहर के बाद अबतक का सबसे ज्यादा है। इनमे अकेले राँची में कुल 495 संक्रमित मिले हैं। पूर्वी सिंहभूम में 123, धनबाद में 113, कोडरमा में 47, इसके अलावे बोकारो और हजारीबाग में 43-43 नए संक्रमित मरीज मिले। बता दे कि एक दिन पहले ही शुक्रवार को 795, गुरुवार को 482 बुधवार को पूरे राज्य में 344 संक्रमित मिले थे। नए संक्रमितों के मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3000 से ज्यादा हो गयी है। राँची में संक्रमित होने वालों में आधा दर्जन से अधिक डॉक्टर और रिम्स के स्टाफ हैं।
बता दें कि नवम्बर के अंतिम सप्ताह तक राज्य में कुल एक्टिव मरीज की संख्या 100 के आसपास थी।
बता दें कि पूरे देश मे इन दिनों कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। पर अब तक राहत की बात ये है विशेषज्ञ ओमिक्रोन को डेल्टा से कम गंभीर मान रहे हैं । और सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि दूसरी लहर के मुकाबले इस बार ज्यादा लोगो को डबल वैक्सीन लग चुका है। साथ ही कोरोना के ओमिक्रोन वायरस से पीड़ित मरीजों को हॉस्पिटल का सहारा नहीं लेना पड़ रहा है अधिकांश घरों में रहकर ही ठीक हो जा रहे हैं।