
जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र स्थित मगदम छठ घाट के समीप मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक तथा ऑटो के बीच हुई सीधी टक्कर में ऑटो सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक अचानक संतुलन खो बैठा और सामने से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार तीनों यात्री अंदर ही फंस गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में अक्सर बड़े वाहन सड़क किनारे खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे सड़क संकरी हो जाती है और दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। लोगों ने आरोप लगाया कि कई बार पुलिस प्रशासन को सूचना देने के बावजूद यहां ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि लापरवाही और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। आज का हादसा भी उसी समस्या का परिणाम माना जा रहा है। लोग प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और नियमित ट्रैफिक निगरानी की मांग कर रहे हैं।
