
जमशेदपुर सोनारी थाना क्षेत्र स्थित बुधराम बस्ती में मंगलवार को एक 33 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान आकाश के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार युवक का शव उसके कमरे से बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने युवक की पत्नी पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की आशंका जताई है. परिजनों के अनुसार आकाश ने करीब पांच वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था और वह परिवार से अलग रह रहा था. बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. इसके बाद से वह अकेला रह रहा था. इसी वियोग में युवक ने आत्महत्या कर ली है. हालांकि पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हत्या से इनकार किया है और मामले को संदिग्ध मौत मानकर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा. घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. इधर पुलिस मृतक की पत्नी की तलाश में जुट गई है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.
