
चांडिल गणतंत्र दिवस की संध्या ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने चांडिल डैम में लगाए गए तिरंगे की रोशनी से जगमगाने वाले लाइट का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर लाइट का शुभारंभ किया। उद्घाटन के साथ ही पूरा चांडिल डैम क्षेत्र केसरिया, सफेद और हरे रंग की रोशनी से जगमगा उठा, जिससे देशभक्ति का माहौल बन गया। विधायक ने डैम में लगे लाइट का निरीक्षण किया। इस दौरान डैम के सभी 13 रेडियल गेट को 5 सेंटीमीटर करके एक घंटा के लिए खोला गया, जिसमें कुल 80 क्यूमेक पानी नदी में छोड़ा गया। इस मौके पर मुख्य अभियंता राम निवास प्रसाद, कार्यपालक अभियंता संजय कुमार सिंह, सहायक अभियंता जयंत कुमार महतो, कनीय अभियंता प्रदीप कुमार, झामुमो केंद्रीय सदस्य ओम प्रकाश लायेक, काबलू महतो, राहुल वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।
