कपाली में चोरों का आतंक, एक ही घर को दोबारा बनाया निशाना, लोग दहशत में

Spread the love

कपाली में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि एक ही घर को दोबारा निशाना बनाया गया। मामला गौसनगर फुटबॉल मैदान के पास का है।

जानकारी के अनुसार, जिस घर में 29 नवंबर को चोरी हुई थी, उसी घर में 9 जनवरी की रात करीब 10 बजे फिर से चोरी का प्रयास किया गया। दो अज्ञात युवक घर की बाउंड्री में घुसकर खिड़की की रस्सी काटकर कमरे में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान घरवालों की नजर पड़ते ही दोनों युवक अल्बेस्टर पर चढ़कर फरार हो गए।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए लोग लाठी-डंडे लेकर घरों से बाहर निकल आए। पीड़िता शामिमा बेगम ने बताया कि सुबह दो युवक चंदा मांगने के बहाने घर आए थे, आशंका है कि उसी दौरान रेकी की गई हो।
वहीं, नदीम अख्तर ने बताया कि 29 नवंबर की चोरी को लेकर कपाली ओपी में लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन अब तक न तो एफआईआर दर्ज की गई और न ही किसी तरह की जांच आगे बढ़ी। पुलिस की ओर से न तो दोबारा संपर्क किया गया और न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से इलाके के लोग दहशत में हैं और पुलिस से गश्ती बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *