झारखंड के मुख्यमंत्री के मामा घर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में व्यवसायी सुरक्षित नहीं

Spread the love

सरायकेला –झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मामा घर में व्यवसायी सुरक्षित नहीं है। पुलिस पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के मामा घर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लोगों से भयभीत हैं, नौकरी बचाने के लिए, इसलिए आये दिन चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में इस प्रकार हुड़दंग होते रहते हैं। मुख्यमंत्री के रिश्तेदार नहीं होने पर भी कुछ दवंग लोग मुख्यमंत्री का छवि धुमिल कर रहा है।

नयन सोरेन पिता स्वर्गीय शंकर सोरेन गांव दुवराजपुर , थाना चौका सरायकेला द्वारा खुंटी सरकारी शराब दुकान में शराब उधारी नहीं देने के कारण शराब विक्रेता को मारपीट कर दिया , जिसका तीसरे आंख कैद कर लिया।
मुख्यमंत्री संज्ञान लेगा या नहीं समय बतायेगा।
दिनांक 07/01/2025रात्री लगभग 7.40कि घटना है
शराब विक्रेता राम लाल यादव को पिटाई कर रहा है।
रामलाल यादव के अनुसार बिना नम्बर काला शिशा बेलोनो कार में नयन सोरेन और तीन चार आदमी खुंटी शराब दुकान के सामने कार को खड़ा किया, फिर एक फुल बोतल सिगनेचर शराब का मांग किया, यादव ने दुसरे कर्मचारी से एक बोतल सिगनेचर शराब कार के पास भेजा, नयन सोरेन ने 1000/रुपया दिया और बोला 200रुपया उधारी रखो , यादव उधारी देने माना किया तो नयन सोरेन और उसके साथ जो आदमी था शराब दुकान का गेट खोल कर अंदर घुस गया और रामलाल यादव को मारपीट किया साथ में दो बोतल शराब सिकनेचर लेकर चला गया एवं कैश बॉक्स को तोड़ दिया।
इस संबंध में चौका थाना प्रभारी सोनु कुमार को लिखित सूचना एवं CCTV का video दिया है/ ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बालू को लेकर तरुण महतो आवाज उठाया था उस समय भी नयन सोरेन का बीना नम्बर प्लेट काला शिशा बेलोनो कार एवं एक व्यक्ति को थाना परिसर में रखा था। लेकिन पैरवी के कारण नयन सोरेन को थाना से छोड़ दिया था।
सहारा समय न्यूज के पास जप्त बेलोनो कार का फोटो है।
थाना प्रभारी सोनु कुमार ने बताया कि लिखीत सूचना एवं CCTV फुटेज मुझे दिया गया है मैं जांच पड़ताल कर रहा हूं , कार्रवाई जरूर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *