
जमशेदपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा, पूर्वी सिंहभूम जिला की ओर से आयोजित दिशोम गुरु शिबु सोरेन मेमोरियल कप क्रिकेट टूर्नामेंट की आज भव्य शुरुआत हुई। उद्घाटन अवसर पर पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने दिशोम गुरु के चित्र पर माल्यार्पण कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस आयोजन में झामुमो के नेता और कार्यकर्ता राजनीति से हटकर खेल के मैदान में एक-दूसरे से मुकाबला करते नजर आए।
कोऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले जा रहे इस क्रिकेट टूर्नामेंट में टेनिस बॉल से मुकाबले कराए जा रहे हैं। छह ओवर के इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। खास बात यह है कि मंत्री, सांसद और विधायक भी मैदान में उतरकर अपने खेल का हुनर दिखा रहे हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत में सुप्रियो भट्टाचार्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और स्वयं बल्लेबाजी कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने आयोजन की सफलता को लेकर शुभकामनाएं भी दीं। मीडिया से बातचीत के दौरान सुप्रियो भट्टाचार्य और विक्टर सोरेन ने कहा कि वर्ष 2025 पार्टी के लिए बेहद दुखद रहा, क्योंकि पार्टी ने अपने सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबु सोरेन और पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन को खोया। इसके बावजूद राज्य सरकार गरीबों के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है। नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा खेल के माध्यम से संगठन की एकजुटता और मजबूती का संदेश दिया जा रहा है। भले ही जीत किसी एक टीम की हो, लेकिन असली जीत खेल भावना और झारखंड मुक्ति मोर्चा की होगी।

