
चांडिल नौरंगराय सूर्या देवी सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर चांडिल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर मातृशक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जयंती चक्रवर्ती, झरना महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। माताओं को परिवार, समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए अपनी प्राचीन गौरवशाली परंपरा और संस्कृति का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय की बहनों द्वारा जागरण गीत -हम ही मातृशक्ति है हम आदि शक्ति है का मनमोहक गायन प्रस्तुत कर माताओं को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुब्रतो चट्टर्जी सहित विद्यालय के सभी आचार्य और दीदी जी उपस्थित थे।
