
जमशेदपुर पुलिस द्वारा वर्ष 2024 के मुकाबले वर्ष 2025 में अपराध नियंत्रण के मामले में बेहतर पुलिसिंग देखने को मिली हैँ, जिले के एसएसपी पियूष पाण्डेय ने इसका विवरण देते हुए कहा की फायरिंग की घटना जहां 2024 में 46 हुई थी वो वर्ष 2025 में घटकर 30 हुई हैँ, गृह भेदन के मामले वर्ष 2024 में 556 थे जो 2025 में घटकर 295 हुए, छीनतई के मामले में 2024 में 78 मामले दर्ज हुए थे जो 2025 में घटकर 55 हुए, अवैध हथियार वर्ष 2024 में 75 जब्त किये गये थे और 2025 में 111 अवैध हथियार जब्त किये गये हैँ, वर्ष 2025 में अलग अलग मामलों में 247 गिरफ़्तारी हुई हैँ और 111 अवैध हथियार जब्त पुलिस ने किया हैँ, साथ ही तक़रीबन एक माह पूर्व नशे के खिलाफ शुरू किये गये अभियान जिसका नाम ऑपरेशन प्रहार रखा गया हैँ, इस ऑपरेशन के तहत अभी तक कुल 30 गिरफ़्तारी हो चुकी हैँ, कुल मिलाकर वर्ष 2024 के मुकाबले वर्ष 2025 में जमशेदपुर पुलिस ने बेहतर पुलिसिंग करने में सफलता हासिल की हैँ.
