
जमशेदपुर टाटानगर रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार स्थित पार्किंग स्थल पर चल रहे स्टेशन पुनर्विकास कार्य के कारण पार्किंग संचालक को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। निर्माण कार्य 26 दिसंबर 2025 से बिना किसी पूर्व सूचना के शुरू कर दिया गया, जिससे पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई है।पार्किंग स्थल पर निर्माण सामग्री और भारी वाहनों की आवाजाही के कारण अधिकांश स्थान घिर गया है। इससे यात्रियों और आम लोगों को वाहन खड़ा करने में काफी परेशानी हो रही है। वहीं, पार्किंग संचालन से होने वाली आय में भी भारी गिरावट आई है।पार्किंग संचालक राजीव राम (इन ऑन कंस्ट्रक्शन) ने बताया कि लगातार भारी वाहनों के खड़े रहने और निर्माण कार्य के कारण पार्किंग का उपयोग योग्य क्षेत्र काफी कम हो गया है। इससे न केवल आम जनता को असुविधा हो रही है, बल्कि उन्हें रोज़ाना आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि वे स्टेशन पुनर्विकास के महत्व को समझती हैं, लेकिन बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के पार्किंग स्थल पर निर्माण कार्य शुरू होने से उनकी आजीविका पर सीधा असर पड़ा है। इस संबंध में उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने और निर्माण अवधि के दौरान आर्थिक नुकसान कम करने हेतु उचित कदम उठाने की मांग की है।स्थानीय लोगों ने भी रेलवे प्रशासन से मांग की है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए।
