जमशेदपुर उलीडीह थाना क्षेत्र बकरी चोरी जैसे छोटे अपराधों से शुरुआत करने वाला एक युवक खुद को इलाके का रंगदार बनाने का सपना पाल रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया

Spread the love

जमशेदपुर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को हथियार और आपत्तिजनक सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई उलीडीह थाना क्षेत्र में मंगलवार को की गई।जमशेदपुर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक आई-20 कार में सवार तीन युवक मानगो से डिमना चौक की ओर जा रहे हैं और किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पटमदा डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आई-20 कार को रोका और तलाशी के दौरान कार से मुंगेर मेड देसी कट्टा, बेस बैट, एक आईफोन समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। इसके बाद तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे इलाके में दहशत फैलाकर लोगों से रंगदारी वसूलने की फिराक में थे। गिरफ्तार युवकों की पहचान मोहम्मद अयाज उर्फ फैजल, मोहम्मद अमान और मोहम्मद अरशद के रूप में हुई है। तीनों मानगो और आजाद नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।पुलिस के अनुसार मोहम्मद अरशद का आपराधिक इतिहास भी रहा है और वह पहले बकरी चोरी के मामले में आरोपित रह चुका है। पुलिस का कहना है कि अरशद धीरे-धीरे अपराध की दुनिया में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन समय रहते पुलिस ने उसकी योजना को विफल कर दिया।फिलहाल तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *