
मृतक की पहचान गोलमुरी टुईलाडूंगरी निवासी जसपाल सिंह उर्फ गोगी के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, जसपाल सिंह गोगी मकान का किराया लेने के लिए जेमको बजरंग नगर इलाके में गए हुए थे। इसी दौरान किसी अनहोनी का शिकार हो गए और उनका शव सड़क किनारे पड़ा मिला। शव देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल परिजनों को दी।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में उन्हें तुरंत गोलमुरी स्थित थ्री प्लेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई सरबजीत सिंह ने इस मामले में चौंकाने वाला आरोप लगाते हुए कहा कि उनके भाई की हत्या की गई है। उन्होंने मृतक के भाड़ेदार माधवी दत्ता पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि किराया और अन्य विवाद को लेकर पहले से ही तनाव चल रहा था, जिसकी निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है।
वहीं इस पूरे मामले पर गोलमुरी थाना प्रभारी संजय सुमन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक हृदय रोग का मरीज था। प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।
इलाके में घटना के बाद से दहशत का माहौल है और परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
