
इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर 22 दिसंबर को संध्या तक़रीबन 6 बजे पारडीह क्षेत्र में अभियान चलाया और तामोलिया लिंक रोड होटल सिटी इन्न के पास मंटू सिंह को 41 पुड़िया गांजा जिसका वजन तक़रीबन 301 ग्राम था उसे गिरफ्तार किया, गिरफ्त में आये अभियुक्त का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा हैँ, फिलहाल पुलिस ने अपराधि को न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैँ.
