
जमशेदपुर के ओल्ड कोर्ट परिसर स्थित कचहरी बाबा मंदिर प्रांगण में उस वक्त हंगामा मच गया जब मंदिर के पीछे दरवाजे के पास के खाली जमीन को घेरने जूसको की टीम पहुँच गई, जूसको के टीम के साथ पुलिस बल भी शामिल थी, और मंदिर कमिटी के लोगों के साथ उनकी तीखी नोक झोक भी हुई, बता दें मंदिर वर्ष 1990 में टाटा कंपनी के खुदाई के दौरान ही शिवलिंग निकला था और टाटा कंपनी ने ही इस मंदिर को बनवाया था, वर्तमान समय में इसका देख भाल टाटा कंपनी की अनुसंगिक इकाई जूसको द्वारा किया जाता हैँ, मंदिर के पीछे की जमीन का इस्तेमाल भंडारे के लिए किया जाता हैँ जहां चूल्हा आदि बनाया गया हैँ और विशेष अनुष्ठानों के अलावे हर शनिवार यहाँ हजारों श्रद्धांलुओं के लिए भंडारा बनाया जाता हैँ, और इसी खाली जमीन को जूसको अपने कब्जे में लेने का प्रयास कर रही हैँ.
