
जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत जेल चौक के समीप मुख्य सड़क पर भीषण सड़क दुर्घटना घटित हुई, जहां दो कार आमने सामने टकरा गई, टककर इतनी जोरदार थी की दोनों ही कार के एयरबैग तक खुल गये, घटना में दोनों कार में सवार लोग घायल हो गये, जिसमे एक महिला को हल्की चोट आई हैँ और दो घायलों को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल भेजा गया हैँ, घटना में एक कार चालक मोहित के अनुसार वे अपने एग्रीको स्थित घर से इसी रास्ते साकची के तरफ आ रहे थे, और जेल चौक पार करने के बाद सामने से एक तेज़ रफ़्तार गाड़ी ने उन्हें सीधी टककर मार दी, टक्कर से दोनों ही कार के एयरबैग खुल गये, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया, वैसे घटना में जो घायल हुए हैँ उनका इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा हैँ. मामले की जानकारी पुलिस को मिलने के उपरांत पुलिस आगे की न्यायिक प्रक्रिया में जुट गई हैँ.
