
पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई के चलते न सिर्फ आरोपी पकड़ में आया, बल्कि चोरी के कुल चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।यह घटना रामगढ़ जिला के चितरपुर निवासी बहादुर अली के साथ हुई थी। वे 25 अक्टूबर की रात साकची बाजार पहुंचे थे। भीड़भाड़ के बीच उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने साकची थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की।जांच के दौरान पुलिस को तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर एक महत्वपूर्ण सुराग मिला, जिसके आधार पर पुरूलिया जिला के कांटाडीह निवासी दुर्गा सिंह को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए चोरी किए गए मोबाइल के ठिकाने की जानकारी दी।आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कुल चार चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनमें बहादुर अली का मोबाइल भी शामिल है। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और यह भी जांच कर रही है कि क्या इस घटना में अन्य लोग भी शामिल थे या यह अकेले ही चोरी की वारदात को अंजाम देता था।साकची पुलिस की इस तेज कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है
