
बताया जा रहा है कि अहले सुबह चार बजे सोनू सिंह की चार पहिया वाहन उनके घर के पास खड़ा था और वह घर में सोए हुए थे. तभी उनको खबर मिली की उनकी गाड़ी में आग लग गया है.सोनू सिंह अपने परिवार के साथ पहुंचे और देखा तो कार बुरी तरह से जल गया था. कार पर लगे आग को पड़ोसियों के सहयोग से पानी और बालू डालकर बुझाया गया. फिर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी.
