चांडिल ईंचागढ़ के विधायक सविता महतो छठ महापर्व का दुसरे दिन खरना का प्रसाद ग्रहण करने चांडिल पहुंचे। विधायक एवं चांडिल के जिला पार्षद सदस्य पिंकी लायेक व्रतियों के घर जाकर मत्था टेका। इस दौरान ओमप्रकाश लायेक, काबलु महतो, राहुल वर्मा, मिलन तंतुबाय, कुंज बिहारी गोप सहित कई लोग उपस्थित थे।

