गिरिडीह जिले के निमियाघाट एनएच 19 में स्थित एक होटल में पटना मद्य निषेध इकाई और रांची एटीएस तथा गिरिडीह की निमियाघाट पुलिस के संयुक्त छापमारी में लगभग 1040 गैलन कच्चा स्प्रीट बरामद, पांच लोग हुए गिरफ्तार

Spread the love

गिरिडीह जिला के निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत हेठनगर के पास एक होटल में पटना मद्य निषेध इकाई की टीम एवं रांची एटीएस की टीम के साथ निमियाघाट पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर लगभग 1040 गैलन में लगभग 20000 लीटर कच्चा स्प्रीट बरामद किया है. इस मामले में पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. मौके से एक स्कॉर्पियो JH 10AV/2105 तथा एक कार JH10AP/3398 को पुलिस ने किया है. इस गोरख धंधे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है. बताया जाता है कि यह छापेमारी अभियान रविवार देर रात से सोमवार की सुबह तक चली. वहीं रात में एटीएस की टीम ने पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए मौके पर स्प्रिट की गैलनों की गणना करते हुए निमियाघाट पुलिस को सौंप दिया. बताया जाता है कि जुलाई महीने में नालंदा के बिना थाना में कच्चे स्प्रिट लदे एक वाहन को पुलिस ने पकड़ा था. इसके चालक के निशानदेही पर बिहार की मद्य निषेध इकाई एवं रांची एटीएस की टीम ने निमियाघाट पुलिस के सहयोग से उक्त होटल में छापेमारी की, जिसमें होटल मालिक बबलू महतो, होटल का मैनेजर मनोज महतो,बरही निवासी सुनील कुमार,नवादा के मिथुन पासवान तथा नालंदा के योगेंद्र महतो को गिरफ्तार किया गया है. इस छापेमारी अभियान में निमियाघाट की पुलिस जिसमें थाना प्रभारी सुमन कुमार, एसआई सत्येंद्र कुमार, उमर खान, दयाल महतो, सहित निमियाघाट की पुलिस जवानों ने सहयोग दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *