
घटना के बाबत बताया जाता है कि साइबर अपराधियों ने विकास पटेल नाम से फोन कर बताया कि। आगामी 18 _ 19 सितंबर को राखा: कॉपर स्थित सी आर पी एफ केंद्र में एक कार्यक्रम में टेंट लगाना है। जिसका काम आज से शुरू कर दे। पीड़ित तरण दास ने वाहन में समान लेकर बीती रात संध्या समय निर्धारित जगह पर पहुंच कर साइबर अपराधी विकास पटेल के फोन नंबर 9559076450 पर संपर्क किया जहां से साइबर अपराधियों ने सी आर पी एफ कैंप से काम के बदले पैसे लेने की जानकारी उसने बार्क कोड भेज कर दिया व पैसा पेमेंट का तरीका भी साझा किया। ऐसा करने पर टेंट कारोबारी के खाते में पहले 50 रुपया आ गया। जब उसे पूरा भरोसा हो गया तो दोबारा इसी तरह उसे करने को कहा व बार कोर्ड भेज दिया। जैसे ही दूसरी बार कोड का इस्तेमाल किया उसके खाते से 10 ,498 रूपया कट गया।इस तरह बेवकूफ बनाकर साइबर अपराधियों ने जादूगोड़ा के वीर ग्राम निवासी तरण दास से 10,498 हजार रूपया उसके खाते से उड़ा दिए। फोन करने पर अब साइबर अपराधी उल्टे धमका रहे है। जिसकी शिकायत पीड़ित व्यक्ति तरुण दास ने जादूगोड़ा पुलिस से की हैं।
बाइट पीड़ित परिवार तरुण दास
