
घटना के बाद युवती को ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था. यहां पर ईलाज के दौरान ही देर रात उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रात के 8 बजे की है. उस समय युवती ने सड़क को टर्न लिया था. इस बीच ही अचानक से एक टैंकर आ गया और उसे कुचल दिया. घटना के बाद टैंकर वहां से रफ्तार में आगे निकल गया.
युवती की मौत के बाद भी टीएमएच प्रबंधन की ओर से शव को परिजनों के सुपुर्द नहीं किया जा रहा है. प्रबंधन का कहना है कि पहले पूरा रुपये चुकता करना होगा. उसके बाद ही शव मिलेगा. वहीं टैंकर के बारे में पता चल गया है, लेकन वह मुआवजा देने से टाल-मटोल कर रहा है. ऐसे में परिवार के लोग खासा परेशान हैं.
