
जबकि दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। मृतक की पहचान जगदीश हेंब्रम (27) के रूप में हुई थी पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना की जानकारी जगदीश की पत्नी सारंती हेंब्रम ने दी। उनके बयान पर एमजीएम थाने में कोंदा हेंब्रम, अंजली हेंब्रम, बुधु हेंब्रम, बादल हेंब्रम, सरकार हेंब्रम और सनातन हेंब्रम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जगदीश हेंब्रम अपनी पत्नी सारंती के साथ सुबह लगभग 7 बजे घर से कुछ दूरी पर लकड़ी लाने गया था। इसी दौरान उनकी मुलाकात आरोपियों से हो गई। आरोपियों ने जगदीश और उसकी पत्नी को लकड़ी लेने से मना कर दिया। यह नकारात्मक प्रतिक्रिया विवाद में बदल गई। आरोपियों ने पहले सारंती हेंब्रम को पानी में धकेल दिया और फिर जगदीश पर कुल्हाड़ी और तलवार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया पुलिस ने सरकार हेंब्रम और कोंदा हेंब्रम को गिरफ्तार कर लिया है। बाकि चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं ताकि सभी दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जा सके
