
जमशेदपुर : साकची स्थित होटल ट्रैक्स में ड्रीमफुल इवेंट्स एवं रिफ्लेक्शन नेटवर्क इवेंट द्वारा आयोजित द ट्रैडिंग डांडिया नाइट डांडिया उत्सव 28 सितंबर को साकची स्थित बाराद्वारी मैदान में होने जा रही है,इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए कई सरप्राइज़ गिफ्ट रहेंगे साथ ही गरबे की धुन पर झुमाने के लिए DJ Arshi कोलकाता से एवं DJ पवन,जॉय,आकुल और आकाश मौजूद रहेंगे,कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे,
कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए कई खास आकर्षण रखे गए हैं। दर्शकों को डांडिया प्रेमियों को मिलेगी फ्री डांडिया स्टिक,फ्री फोटोग्राफी और वहीं खाने-पीने के शौकीनों के लिए फूड स्टॉल्स भी उपलब्ध रहेंगे जहां सात्विक भोजन उपलब्ध रहेगा
इवेंट में प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और यादगार पल जीतने का मौका भी मिलेगा. इसके तहत बेस्ट ड्रेस, बेस्ट कपल, बेस्ट डांसर और बेस्ट ग्रुप को खास तोहफे दिए जाएंगे,साथ ही लक्की ड्रा के माध्यम से मोबाइल फोन एवं आभूषण भी जीत सकते है
इस भव्य आयोजन के सूत्रधार हैं –
आशा सिंह,हर्ष सिंह,मुस्कान गोराई,तृषा सिंह,के निशान, सत्यजीत सिंह,शिवानी ओझा,सौरभ,देव और राकेश
बाराद्वारी मैदान में होने वाला यह कार्यक्रम शहर के सबसे बड़े डांडिया आयोजनों में से एक माना जा रहा है
