एकजुटता की ताक़त – जनता के बीच टीम केडिया & काँवटिया हर दिल से जुड़ाव, हर कदम पर विश्वास – यही है टीम केडिया & काँवटिया की पहचान

Spread the love

जुगसलाई में टीम केडिया & काँवटिया का भव्य प्रचार अभियान, उमड़ा उत्साह और समर्थन

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव (2025–27) के मद्देनज़र टीम केडिया & काँवटिया ने आज जुगसलाई क्षेत्र में शक्ति और एकजुटता का ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए विशाल प्रचार अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान डी’कोस्टा रोड, राम टेरिटरी रोड, मारवाड़ी पाड़ा रोड, मेन रोड, रानी सती मंदिर रोड, गुरुद्वारा क्षेत्र समेत अन्य इलाकों में पदयात्रा और जनसंपर्क किया गया, जहाँ सदस्यों और समर्थकों ने टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया।

आज सुबह मिलानी हॉल, बिस्टुपुर में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें टीम के मार्गदर्शक श्री विजय आनंद मूंका के नेतृत्व में चुनावी रणनीति, रोडमैप और वोटरों तक पहुँचने के लिए विस्तृत योजना पर चर्चा की गई। साथ ही, सभी सदस्यों ने सीधे मतदाताओं से संवाद (कॉलिंग) करने का संकल्प लिया।अभियान में बड़ी संख्या में समर्थकों की मौजूदगी रही, जिनमें प्रमुख रूप से श्री मनोज गोयल, श्री मुकेश मित्तल( जुगसलाई), श्री सुमित केडिया, श्री अनंत मोहंका सहित अनेक गणमान्य लोग टीम के साथ कदम से कदम मिलाकर चले।टीम केडिया & काँवटिया से विजय आनंद मूंका, मानव केडिया, अभिषेक अग्रवाल (गोल्डी), पुनीत काँवटिया, अनिल मोदी, हर्ष बाक्रेवाल, अनिल रिंगासिया, राजीव अग्रवाल, सुरेश शर्मा (लिप्पू), भारत मकानी, विनोद शर्मा, अंशुल रिंगासिया, अश्विनी कुमार अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, पियूष गोयल, मोहित मूंका, पियूष चुरिवाला, उमेश खिरवाल, पवन नरेडी, रोहित काबरा, अभिषेक काबरा, अमीष अग्रवाल, शुभम सेन, प्रांजल सरावगी, पंकज पटेल, राजेश जैसुका, अजय भालोटिया, पियूष गोयल, मनीष गोयल, बबलु अग्रवाल मिनी, दीपक चेतानी, अमित संघी, महेश संघी, आकाश मोदी, कौशिक मोदी, अशोक गोयल, दिलीप अग्रवाल, प्रीतम जैन, सन्नी संघी, विकास गढ़वाल, विष्णु गोयल, सुमन नागेलिया समेत अनेक साथियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

इस ऊर्जावान अभियान ने चुनावी माहौल को लोकतंत्र के उत्सव में बदल दिया, जहाँ हर सदस्य ने एकजुट होकर बेहतर भविष्य और प्रगति की गूंज को और मजबूत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *