स्लग सुदेश महतो ने चिरूडीह गाँव को ‘मॉडल आर्ट विलेज’ बनाने का लिया संकल्पचिरूडीह की सोहराई कला को मिलेगा नई पहचान, सुदेश महतो का समर्थन

Spread the love


तमाड़। आजसू पार्टी सुप्रीमो सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो शनिवार को तमाड़ प्रखंड के चिरूडीह गाँव पहुँचे। उन्होंने स्थानीय कलाकार मनीष कुमार महतो द्वारा दीवारों पर उकेरी गई सोहराई कला कृतियों का अवलोकन किया और ग्रामीण कलाकारों के प्रयास की सराहना की।

इस दौरान उन्होंने मनीष के स्वर्गीय पिता अश्वनी कुमार महतो को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ग्रामीणों से संवाद करते हुए श्री महतो ने कहा कि चिरूडीह गाँव को मॉडल आर्ट विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनीष के प्रयास से गाँव के युवा और महिलाएँ सोहराई कला से जुड़कर गाँव का नाम रोशन कर रहे हैं। आगे चलकर इस कला को ट्रस्ट के रूप में संगठित कर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।

बाइट सुदेश महतो आजसू सुप्रीमो
बाइट ग्रामीण कलाकार
ग्रामीण कलाकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *