
शहीद खुदीराम बोस के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पण
शहीद खुदीराम बोस का जन्म 3 दिसंबर 1889 को मिदनापुर, बंगाल में हुआ था। वे भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले सबसे कम उम्र के क्रांतिकारियों में से एक थे। अंग्रेज़ हुकूमत के खिलाफ बम विस्फोट के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया और 11 अगस्त 1908 को, मात्र 18 वर्ष की आयु में, मुजफ्फरपुर (बंगाल प्रेसीडेंसी) में उन्हें फाँसी दे दी गई। उनका अदम्य साहस और बलिदान आज भी देशवासियों को प्रेरित करता है। समिति ने या मांग की है की मानगो में जो फ्लाई ओवर बन रहा है उसका नाम खुदीराम बोस रखा जाए