
हजारीबाग जिले में लगातार हो रही बारिश का साइड इफेक्ट दिखने लगा है आज शहर से लगभग 7km दूर बबनबेह पहाड़ अचानक भरभरा के गिर गया जिसे वहां खड़े लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया इस घटना में हालांकि किसी की हताहत होने की खबर नहीं है मगर दृश्य भयावह हैं।