
हालांकि पुलिस ने मामले से जुड़े 9 अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इधर बाकी बचे 5 अपराधियों द्वारा मृतक के परिजनों को ककेस उठाने की धमकी दी जा रही है. साथ ही केस नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. सोमवार को मृतक की बेटियां पुलिस मुख्यालय पहुंची और एसएसपी से मिलकर एक मांग पत्र सौंपते हुए बाकी बचे पांचो अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही अपना और अपने परिवार के जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.