
चांडिल रविवार को लुपुंगडीह पीएसएस आदारडीह पीएसएस क्षेत्र में सुबह दस बजे से शाम के तिन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसमें चांडिल स्टेशन बस्ती, लेंगडीह, लुपुंगडीह, आदारडीह सहित कई क्षेत्र में इससे बाधित होगा। इस दौरान चांडिल रेलवे अंडर पास से ओवर हेड बिजली के तार को हटाने का कार्य किया जाएगा। इस बात कि जानकारी विधुत सहायक अभियंता कालिनाथ सिंह मुंडा ने दिया। चांडिल से जगन्नाथ चटर्जी की रिपोर्ट।