
जिनमें एक युवती भी शामिल है। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से दो हथियार बरामद किए हैं। सभी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है, जहां पूछताछ जारी है पुलिस के अनुसार, सरायकेला जिले से हाल ही में एक व्यवसाई का अपहरण कर लिया गया था। अपराधियों ने व्यवसाई को कुछ घंटों बाद छोड़ तो दिया, लेकिन उसकी रिहाई के एवज में परिजनों से ₹2 करोड़ की फिरौती की मांग की गई थी। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद तुरंत विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए अपराधियों का सुराग लगाया। लोकेशन मानगो के रोड नंबर 14 इलाके में मिली, जिसके बाद शनिवार की रात भारी पुलिस बल के साथ इलाके की घेराबंदी कर दबिश दी गई जैसे ही पुलिस ने मकान को चारों ओर से घेरा, अपराधियों ने पहले एक पिस्टल खिड़की से बाहर फेंक दिया, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। लेकिन कुछ ही देर बाद उन्होंने दूसरा हथियार लोड कर पुलिस पर दो राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस ने संयम बरतते हुए जवाबी कार्रवाई की और तीनों को सकुशल गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार तीन लोगों में एक युवती भी शामिल है, जो घटना के वक्त मकान में छिपी मिली। पुलिस का मानना है कि वह भी अपहरण की साजिश में बराबर की भागीदार है। सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए मानगो थाना लाया गया है घटना के बाद रोड नंबर 14 में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। मौके पर एसपी सिटी कुमार शिव आशीष सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे। देर रात तक इलाके में सघन तलाशी अभियान चलता रहा पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ में अपहरण कांड के पीछे की साजिश, शामिल अन्य लोगों के नाम और फिरौती की योजना से जुड़ी अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है। जल्द ही पुलिस पूरे नेटवर्क का खुलासा कर सकती है