
सरायकेला जिले के राजनगर के कुड़मी भवन में रविवार को देशकरम एकता संघ की विशेष बैठक सुधांशु महतो की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,जहाँ देशकरम एकता संघ के सभी सदस्य गण उपस्थित थे,वहीं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि,आगामी 14 सितंबर 2025 को राजनगर ब्लॉक मैदान में देशकरम महोत्सव धूमधाम से मनाई जाएगी, जिसकी तैयारी की रूप रेखा रखी गई,मौके पर घनश्याम महतो, सुभाष महतो,रवि महतो,उदित महतो,दिनेश महतो,नरेंद्र महतो,दिनेश महतो,गुरुचरण महतो,बैधनाथ महतो,सोनेलाल महतो,एवं कुड़मी एकता संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे।
