
राजनगर प्रखंड के जुमाल पंचायत अंतर्गत बड़ा कादल में निर्माणाधीन सड़क पर दरार आने का विरोध जताते हुए ,उच्च पदाधिकारियों से गुणवत्ता जाँच की मांग की,बता दें कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना से बनने वाली सड़क बोड़िया साई से बड़ा कादल तक कुल 5 करोड़ 13 लाख की राशि से 8 किलोमीटर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है,और बड़ा कादल में से सड़क बनना शुरू हुआ,और लगभग 4 किलोमीटर तक सड़क निर्माण हो चुका है,और 4 किलोमीटर निर्माण हो रहा है,लेकिन बड़ा कादल की सड़क बन कर 1 महीने बीत गए है,और सड़क पर दरारे आने शुरू हो गई है,ग्रामीणों ने इससे पहले भी इसका विरोध किया था,वहीं जब दरारें दिखने लगी,तो बालू देकर उन्हें छुपाने का कार्य किया गया,जिससे ग्रामीण काफी नाराज है,और मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन से इस सड़क निर्माण की गुणवत्ता जाँच कराने की मांग कर रहे है।