
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी युवक पिस्तौल व अन्य हथियारों से लैस थे। स्थिति को भांपते हुए चालक ने जान बचाने के लिए गाड़ी तेज़ी से भगाई और साकची गोलचक्कर की ओर निकल गया।लेकिन आरोपियों का दुस्साहस यहीं नहीं रुका। वे साकची तक पीछा करते हुए पहुंचे और वहां वाहन को घेर लिया। इसके बाद चालक पर मारपीट करते हुए हमलावरों ने गाड़ी के शीशे भी तोड़ डाले। अचानक हुए इस हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहगीर दहशत में इधर-उधर भागने लगे।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में सामने आया कि पूरी वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी गई है पुलिस ने कहा कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगीइस घटना ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात अपराधियों के बढ़ते हौसले पुलिस गश्त पर सवालिया निशान लगाते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है