
आवाज़ बुलंद करना भारी पड़ते दिख रहा है, जहां ड्राइवरों के वेतन मे बढ़ोतरी से नाराज टाटा कंपनी के वेंडर द्वारा यूनियन के अध्यक्ष की बेधड़क पिटाई कर डाली, लहू लुहान अवस्था मे अध्यक्ष जय किशोर सिंह एमजीएम अस्पताल पहुंचे जहां उनका इलाज चल रहा है, दरअसल यूनियन के अध्यक्ष जय किशोर सिंह विगत दिनों ड्राइवरों के वेतन मे बढ़ोतरी को लेकर भूक हड़ताल पर थे और गुरुवार को ही धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी के अगुवाई मे हुई बैठक मे कंपनी प्रबंधन को यह निर्देश दिया गया की तमाम ड्राइवरों को 22500 रूपए वेतन दिया जाय, जिसके बाद भूक हड़ताल को समाप्त कर दिया गया, वहीँ शुक्रवार को टाटा कंपनी के एक वेंडर नितिन इंटरप्राइजेज द्वारा यूनियन के अध्यक्ष जय किशोर सिंह को वार्ता के नाम पर आदित्यपुर पुल के पास बुलाया गया जहां बुलाकर पहले उनके गले के सोने का चैन, हाथ के सोने की अंगूठी एवं उनके जेब मे मौजूद डेढ़ लाख रूपए छीने गए, जिसके बाद उनकी बेधड़क पिटाई की गई जिससे जय किशोर सिंह लहू लुहान हो गए, वेंडर के द्वारा उन्हें जान से मरने की खुले आम धमकी भी दी गई, जैसे तैसे जयकिशोर सिंह ने अपना जान बचाकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है, उन्होने कहा वेंडर ने उनकी पिटाई के दौरान उनसे कहा की टाटा स्टील ने उनसे उनकी पिटाई करने को कहा है.