
जहां मंगलवार को गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. इस मामले में तस्कर घाटशिला का करमू मानकी उर्फ करण मांझी है. वहीं उसके पास से एक देसी पिस्तौल, दो गोली और 1 केजी 8 सौ 65 ग्राम गांजा बरामद किया है. गांजे की कीमत करीब 35 हजार रुपये है. इस मामले में एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि टेल्को में विशेष गश्ती टीम हुडको से थीम पार्क की ओर जा रही थी, तभी एक व्यक्ति पुलिस की गाड़ी देखर भागने लगा. उसे पुलिस की दल के सहयोग से पकड़ा गया. उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से अवैध देसी पिस्तौल, गोली और बैग में रखा गांजा बरामद किया गया. आरोपी ने बताया कि वह ओडिशा से गांजा लाकर तस्करी करती है. उसने एक और आरोपी का नाम बताया है, जिसकी छापेमारी की जा रही है.