सरायकेला: आरआईटी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया

Spread the love

और उसके कब्जे से चोरी किए गए सोने, चांदी और नकद रुपये बरामद किए। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सेवईया ने बताया कि दिलिप कुमार (पिता- कृष्ण कन्हैया प्रसाद), जो आदित्यपुर के बन्ता नगर स्थित एलटी-64, हाउसिंग कॉलोनी के निवासी हैं, ने आरआईटी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर में चोरी की घटना घटित हुई है। सूचना मिलने के बाद आरआईटी थाना पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए दिलिप कुमार के घर पहुंची और घर की घेराबंदी की। पुलिस ने घर की तलाशी ली और एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने चोरी की वारदात को स्वीकार किया और पुलिस को चोरी किए गए सामान की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी के पास से सोने का कान का टॉप, चांदी का पायल, सोने की अंगूठी, सोने का गले का हार, 5000 रुपये नकद, ताला तोड़ने का रिच और पलाश आदि बरामद किया है। कुल मिलाकर, चोरी की बरामद सामग्री की कुल कीमत लगभग 2,50,000 रुपये बताई जा रही है। अभियुक्त का नाम श्याम कालिन्दी, उम्र करीब 19 वर्ष है। वह रोड़ नं0-19 बालाजी टॉवर, थाना-आरआईटी,सरायकेला-खरसावां का निवासी है। आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपनी वारदात को स्वीकार किया है और फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *