जिसमें320 नव नियुक्त महिला जवानों को ट्रेनिंग के बाद पासिंग आउट परेड कराया गया। इस पूरे प्रकरण में विभाग के डीआईजी, जिला समादेष्टा के साथ-साथ नवनियुक्त होमगार्ड जवानों के परिजन भी मौजूद रहे , मौके पर उपस्थित डीएसपी ने कहा कि इस बार गृह रक्षा वाहिनी की ट्रेनिंग काफी सशक्त और अत्याधुनिक तरीके से आकिया गया है जिसमें इन वाहिनी को अत्याधुनिक हत्यारा जैसे इंसास चलाने की ट्रेनिंग भी दी गई है ताकी समय पर ये अत्याधुनिक हत्यारा भी चला सके वहीं उन्होंने बताया कि इस बार जैप 2 के जवानों के द्वारा भी गृह रक्षा वाहिनी को ट्रेनिंग दिया गया है , बाइट ,, कौशिक कुमार समादेष्टा ट्रेनिंग सेंटर रांची वही ट्रेनिंग कंप्लीट कर चुकी गृह रक्षा वाहिनियों ने कहा कि हमें काफी खुशी है कि हमने अपने परीक्षा में बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग करने और नई नई चीजें सीखने का मौका मिला है यहां के ट्रेनिंग के बाद खुद में एक अलग सा आत्मविश्वास बढ़ा है और कुछ कर गुजर जाने का जज्बा बन गया है उन्होंने कहा की हमारे विभाग के सीनियर से भी काफी कुछ सीखने को मिला है जो हमारे जीवन में एक अलग और नई ऊर्जा भरने का काम किया है