भाजपा की प्रत्याशी पूर्णिमा दास के पक्ष मे केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने एग्रीक स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान मे एक सभा को सम्बोधित किया

Spread the love

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी पूर्णिमा दास के पक्ष मे के केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने एग्रीक स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान मे एक सभा को सम्बोधित किया, यह सभा का आयोजन महिलाओं के लिए की गई थी और इसका नाम नारी शक्ति महिला सम्मलेन दिया गया था, आयोजन मे हजारों हजार की संख्या मे क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रही, मौके पर जिला महिला भाजपा के तमाम पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, मुख्य रूप मे यहाँ झारखण्ड राज्य मे महिलाओं पर हुए अत्याचार एवं घुसपैठियों के मुद्दे पर तमाम नेत्रियों ने प्रकाश डाला, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भारत माता की जय के नारे के साथ अपने भाषण की शुरुवात की, उन्होंने कहा की विधानसभा चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि अपने भविष्य को चुनना होता है, इससे पूर्व जब एनडीए की सरकार झारखण्ड मे थी तो महिला सशक्तिकरण हेतु कई योजनाएं चल रही थी जिसमे केंद्र सरकार का भी सहयोग मिला था, इस बार भाजपा रोटी, बेटी और माटी की रक्षा का संकल्प लिए चुनावी मैदान मे उतरी है, साथ ही गोगो दीदी योजना के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाना, 500 रूपए मे गैस सिलिंडर उपलब्ध करवाना और वर्ष मे 2 सिलिंडर मुफ्त दिया जायेगा, साथ ही महिलाओं को केजी से लेकर पीजी तक की पढ़ाई भी मुफ्त करवाई जाएगी, वहीँ उन्होंने इंडी गठबंधन के सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की झारखण्ड मे महिलाएं सुरक्षित नहीं है, राज्य मे महिलाओं पर अत्याचार चरम सीमा पर पिछले पांच वर्षो मे पहुंचा है, जिस कारण अब झारखण्ड मे बदलाव की जरुरत है, उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी सीट से प्रत्याशी पूर्णिमा दास के पक्ष मे वोट देने की अपील सभी से की.

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *