छत्तीसगढ़ की विधायक ने बन्ना और झारखंड सरकार पर बोला हमला, पूछा*हायर एजुकेशन के लिए बच्चे झारखंड छोड़ कर बाहर क्यों जा रहे हैं?

Spread the love
Oplus_131072

इस विधानसभा चुनाव में झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी, राज्य आगे बढ़ेगा*जमशेदपुर*। छत्तीसगढ़ के पंडरिया की विधायक भावना बोहरा ने बन्ना गुप्ता और झारखंड सरकार पर जोरदार हमला किया. यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने पूछा कि 24 साल हो गए झारखंड को बने. क्या वजह है कि 24 साल बाद भी हायर एजुकेशन के लिए झारखंड के बच्चों को बाहर जाना पड़ रहा है? कोई बीमार हो जाए तो उसे भी इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है. आखिर क्यों? उन्होंने कहा कि अभी झारखंड को जहां होना चाहिए था, वहां नहीं है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनेगी और मोदी जी के नेतृत्व में राज्य आगे बढ़ेगा.भावना ने आरोप लगाया कि केंद्र की योजनाओं पर झारखंड सरकार काम नहीं करती. यह सरकार वोटबैंक देखती है. उन्होंने महिलाओं की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि महिला सुरक्षा यहां बड़ा मुद्दा है. महिलाओं में असुरक्षा की भावना है जमशेदपुर में अपराधियों को शह मिलता है. पांच साल में झारखंड में घुसपैठियों की संख्या बहुत बढ़ी है. मिनी भारत का स्वरूप बदल रहा है. घुसपैठिये बढ़ रहे हैं. उन्होंने पूछाः क्या हम झारखंड को बांग्लादेश या मणिपुर बनाना चाहते हैं?भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, विनोद सिंह ने कहा कि शहर का बिजनेस क्लास बन्ना गुप्ता से डरा हुआ है. कई बिजनेसमैन जेल गये हैं. इसलिए वो विरोध नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता दुनिया के इकलौते जनप्रतिनिधि हैं, जिन्होंने कदमा में निजी स्वार्थ के कारण सड़क ही बंद करा दी. उन्होंने टाटा स्टील के सहयोग से सोनारी के सभी मैदानों को घेर दिया. बूढ़े-बुजुर्ग पहले इन मैदानों में घूमते थे. अब नहीं घूम पाते. ये सब बन्ना के कारण हुआ. उन्होंने कहा कि सोनारी क्षेत्र में एक कब्रिस्तान हुआ करता था. अब वहां बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाया गया है. वोटबैंक जो न करवाए, कम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *