
आहूत झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार को तमाड़ 58 विधानसभा क्षेत्र से सीपीआईएम के प्रत्याशी कामरेड सुरेश मुंडा ने बुंडू अनुमंडल सह दंडाधिकारी के समक्ष नामांकन प्रपत्र सौंपकर विधिवत नामांकन दाखिल किया । इससे पूर्व सीपीआईएम के हजारों कामरेड बुंडू स्थित कुशवाहा भवन से जूलूस की शक्ल में बिचका टोली धुर्वा मोड़ थाना टोली महावीर मंदिर सुभाष चौक काली मंदिर नवरात्रि टोली होते हुए अनुमंडल कार्यालय प्रांगण पहुंचे जहां अनुमंडल प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार सुरेश मुंडा सहित पांच प्रतिनिधि अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अनुमंडल पदाधिकारी किस्टो कुमार बेसरा को नामांकन प्रपत्र सौंपा गया।बाईट- सुरेश मुंडा, सीपीआईएम प्रत्याशी