
बुंडू नगर ,पतराटोली में मंगलवार को दोपहर बाद शौचालय के टंकी का सेंटरिंग पट्टा खोलने घुसे दो मजदूरों की दम घुसने से मौत हो गयी। मृतकों के नाम मनोहर दास उर्फ पिंटु उम्र 36 वर्ष ग्राम सलगाडीह,तमाड़ और नेपाल मुंडा उम्र 37 वर्ष ग्राम नवाडीहटोली, बुंडू के हैं। मजदूरों की मौत पर कार्यस्थल पर कोहराम मच गया। मजदूर और ठीकेदार कार्यस्थल से धीरे धीरे भाग गये। मामले की लोगों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। लोगों की मदद से पुलिस ने टंकी तोड़कर दोनों लाशों को टंकी से बाहर निकाली। इधर मामले की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन दुर्घटनास्थल पहुंचकर वहां काम करा रहे ठीकेदार और घर मालिक को खोज रहे थे।वे काफी गुस्से और आक्रोश में है। मृतक के परिजन समझ नहीं पाए रहे थे कि उन लोगों की मौत कैसे हुआ दम घूटने से हुई या करंट लगने से हुई। पोस्टमार्टम से ही साफ होगा। पुलिस जांच में जुट गई है बाइट राजा पीटर पूर्व मंत्री तमाड़