जमशेदपुर पहुंचे जहां उन्होंने टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन कार्यालय मे इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय द्वारा आहूत एक बैठक मे शामिल हुए, इस दौरान जिला इंटक के तमाम सदस्य उपस्थित रहे, बता दें इंटक के तमाम सदस्यों के अनुरोध पर इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय ने विधानसभा चुनाव लड़ने की दावेदारी भी पेश की, बातचीत के दौरान कांग्रेस के प्रदेश केशव महतो कमलेश ने कहा कि इंटर के प्रदेश अध्यक्ष राकेशेश्वर पांडे की आग्रह पर वें इस बैठक में शामिल हुए, बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए गए हैं, साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी पूरे राज्य भर से प्रत्याशियों की दावेदारी प्राप्त कर रहे हैं, और सभी नाम आने के बाद जो भी मजबूत,प्रबल एवं लोकप्रिय दावेदार होंगे, उन्हें पार्टी विधानसभा चुनाव मे अपना उम्मीदवार बनाएगी.