झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता के विरुद्ध यौन शोषण को लेकर फर्जी शिकायत हुई वायरल.

Spread the love

फर्जी शिकायत पत्र वायरल होने के बाद, पुलिस ने थाना में शिकायत दर्ज कर ,विभिन्न धाराओं में मामले की जांच में जुटी.झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता के खिलाफविभिन्न सोशल मीडिया साइट और व्हॉटसएप ग्रुप में यौन शोषण से संबंधित झूठी प्राथमिकी अंकित किया हुआ पत्र व्हॉटसएप में वायरस और प्रसारित किया गया है। इस संदर्भ में तथाकथित आवेदिका पूजा महतो, पति-शंकर महतो, ग्राम-सलगाडीह तमाड़ का छदम नाम का उपयोग कर नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय राँची को सम्बोधित एक कुटरचित आवेदन तथा कार्यालय से संबंधित मिलता जुलता कुटरचित मोहर का आवेदन पत्र पर उपयोग किया गया है। जिसमे मंत्री, बन्ना गुप्ता झारखण्ड सरकार के विरूद्ध यौन शोशण से संबंधित आरोप लगाते हुए एक कुटरचित झूठा आवेदन व्हॉटसएप में प्रसारित किया जा रहा है। इस संदर्भ में रांची के सिटी एसपी , के गोपनीय प्रवाचक अमित राई के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर तथाकथित प्रभात एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी कोतवाली थाना कांड संख्या-271/2024, दिनांक-06.10.2024, धारा-319 (2)/318(4)/336(2)/235/61(2), भा०न्या०स० एवं 66 (c) / 66(d), IT Act. दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि फर्जी एवं कुटरचित आवेदन के द्वारा मंत्री, बन्ना गुप्ता, झारखण्ड सरकार एवं राँची जिला पुलिस की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।राजकुमार मेहता ,सिटी एसपी रांची*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *