रात भर ग्रामीण और वन विभाग के टीम परेशान रहेंचाकूलिया -मुसाबनी होते हुए तीन हाथियों का झुंड पोटका प्रखड के सीमा पर स्थित धोलाडीह -गीतिलता, बालीडीह चांगरा,आस पास के जंगल देखा गया,और डेरा जमाए हुए हैं,हाथियों को भागने व ग्रामीणों की जानमाल की रक्षा को लेकर चाकुलिया से क्यूआरटी की टीम को बुलाया गया। बताया जा रहा की तीन हाथियों के झुंड में एक बच्चा भी शामिल है।…यह झुंड चाकूलिया -धालभूमगढ़ के जंगलों से भटककर मुसाबनी से पोटका प्रखंड क्षेत्र के पांडूडीह, सोहदा, धीरोल से होते हुए पोटका प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश कर गया। हाथियों के प्रवेश से ग्रामीण क्षेत्र में दहशत का माहौल है।