
वे ओडिसा से उतकल एक्सप्रेस से सूबह जमशेदपुर टाटा नगर स्टेशन पहुंचे, जंहा राज्यपाल रघुवर दास, का शहर के बीजेपी कार्यकर्ताओ ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया , वंही महामहिम राज्य्पाल रघुवर दास को टाटा नगर स्टेशन पर जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ़ ऑनर्स दिया गया,, जिसके बाद टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने उनके साथ फोटो खिचवाया, उसके बाद महामहिम राज्य्पाल रघुवर दास अपने एग्रीको स्थित आवास के लिए रवाना हो गए, आप को बता दें कि इस बार महामहिम रघुवर दास 6 दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे है,, वंही जानकारी मिल रही है कि इस बिच वे कई कार्यक्रमों मे भी शामिल होंगे, पूजा पंडाल का उद्घाटन एवं अन्य कार्यक्रम मे भी शामिल होंगे