राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि एआने वाले दिनो मे जिन जिन राज्यों में चुनाव है उसको लेकर हमने चर्चा की। वहीं कई ऐसे ज्वलंत विषय जिनको लेकर हाल के दिनों में चर्चा रही भले ही वह वक्त बोर्ड का मामला हो या लैटरल एंट्री का हो या जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट के ऑब्जरवेशन आए जिसकी वजह से एससी एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर के प्रावधानों का जिक्र है उसमें किया गया इन सब विषयों को लेकर कार्य करने की बैठक में चर्चा हुई और सभी ने सर्वसम्मति से केंद्र सरकार जिसे मैं खुद एक हिस्सा हूं इस बैठक में केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री के प्रति एक धन्यवाद प्रस्ताव भी इस बैठक में पास किया गया। जिस प्रकार से प्रधानमंत्री दे अनुसूचित जाति से जुड़े हर महत्वपूर्ण फैसले पर और हर महत्वपूर्ण फैसले की गंभीरता को समझते हुए उचित फैसला लेने का काम किया भले ही वह क्रीमी लेयर के प्रावधानों को लेकर कैबिनेट मीटिंग में अपनी बात रखी और जिसमें मैं भी उसे बैठक में मौजूद था और प्रधानमंत्री ने जी ने स्पष्ट किया की अनुसूचीत जाति के आरक्षण में कोई क्रीमी लेयर का प्रावधान नहीं रहेगा। यही सोच लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की भी है । अनुसूचित जाति का आधार अनटचेबिलिटी रहा है कभी भी शैक्षणिक आर्थिक या अन्य आधार नहीं रहा है यह वह जातियां हैं जिन्हें भारत के संविधान में शेड्यूल किया गया है जिन्हें भारत में छुआछूत का शिकार रहे थे । सुप्रीम कोर्ट के ऑब्जर्वेशन में कहीं भी अनटचेबिलिटी का जिक्र नहीं था जो की एक चिंता का विषय था । प्रधानमंत्री ने इस पर अपना एक कमिटमेंट दिया कि यह जो आरक्षण का आधार है वह बाबा संविधान की के प्रावधानों के अनुसार ही जारी रहेगा वही लैटरल एंट्री को लेकर के भी जिस तरह से हमारी चिंताएं थीं कि इसमें जो है आरक्षण जो है अनुष्का ध्यान नहीं रखा गया है तो उसको भी जो है प्रधानमंत्री ने समझा और उसको जो है उसे लैटरल एंट्री के जो भर्ती होने वाली थी उसको जो है लैटरल एंट्री के adevrtisment को विड्रॉ करवाया और इसको लेकर के प्रधानमंत्री को धन्यवाद आज की बैठक पर दिया। वही झारखंड में आगामी दिनों वाले दिनों में होने वाले चुनाव को लेकर कहा कि झारखंड में चुनाव लड़ने की मनसा पार्टी रखती है और पार्टी की जो प्रदेश इकाई है वह भी प्रदेश में चुनाव लड़ना चाहती है आने वाले दिनों गठबंधन के तहत हो या अकेले लड़ने को लेकर निर्णय लिया जाएगा। साथ ही कहा कि सरना धर्मकोड को लेकर भी पार्टी अपनी सोच रखती है, जातीय जनगणना का भी पक्षधर है पार्टी … चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री सह लोजपा (R) केंद्रीय अध्यक्ष