जमशेदपुर बिधानसभा चुनाव को लेकर जमशेदपुर में भारतीय जणतंत्र मोर्चा ने कमर कसाना शुरू कर दिया हैं

Spread the love

इसी को लेकर जमशेदपुर के सिद्धगोड़ा के टाउन हॉल में बूथ स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन क़ी आयोजन भारतीय जणतंत्र मोर्चा ने किया हैं जहाँ बिधायक सरयू राय सहित करीब 1500 बूथ स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन में भाग लेकर पार्टी क़ी जनाधार को मजबूती से स्थापित कर लिया हैं. इसके तहत भारतीय जणतंत्र मोर्चा पार्टी क़ी क्रिया क्लापो को लेकर बूथ स्तरीय कार्यकर्त्ता बिना सोसल मिडिया और बिना डिजिटल प्रचार किये बिना सीधे वन टू वन जनता से सपर्क साधेगें और जमीनी स्तर तक जाकर पार्टी क़ी उदेश्ययों को बतायेंगे ताकि लोगों क़ी भी समस्या से मुक्ति मिलें.वही सरयू राय ने कहाँ हैं क़ी भारतीय जणतंत्र मोर्चा क़ी उपलब्धि बूथ स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन में आये लोगों से दिखने लगा हैं जिससे आने वाले चुनाव में जमशेदपुर में भी दिखेंगा.वही कहाँ हैं क़ी भारतीय जणतंत्र मोर्चा एनडीए जदयू के साथ ही रहेंगी. सरयू राय. बिधायक. पूर्वी जमशेदपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *