साइक्लोन की बारिश से गिरिडीह के वाटर फॉल में आया जलसेलाब, लोगो की भीड़ जुटी सेल्फी लेने और रील्स बनानेगिरिडीहबंगाल की खाड़ी में उठे साइक्लोन के कारण रुक रुक के बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। खेतो में पानी लबालब भर गया है तो तालाब में भी लबालब पानी भर चुका है। गिरिडीह पुलिस ने एक अपील जारी कर लोगो से नदी और तलाब से दूर रहने का सुझाव दिया। जबकि बारिश में लोगो से घरों में ही रहने की अपील किया गया। इधर बारिश के बाद गिरिडीह जिला मुख्यालय और गिरिडीह धनबाद रोड स्थित वाटर फॉल में जलसेलाब दिखना शुरू हो गया। पानी के सैलाब ने पूरे वाटर फॉल को अपने आगोश में ले लिया है। और पानी के रौदृ रूप को इसी वाटर फॉल में साफ तौर पर देखा जा सकता है। लिहाजा, इसी वाटर फॉल के जलसेलाव देखने के लिए लोगो की अच्छी भीड़ जुटी। लोग फॉल के करीब जा कर सेल्फी लेते नजर आए। तो कई लोग रील भी बनाते दिखे। इस दौरान वाटर फॉल में आने वाले सैलानियों की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद ग्राम वासी लोगो से अपील भी कर रहे थे, की वो फॉल से दूर रहें। पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है। और वकाई जलस्तर फॉल से उपर उठकर वाटर फॉल के उपर हिस्से तक पहुंच रहा था। इसके बाद भी लोग थे की मान नही रहे थे, कोई सेल्फी ले रहा था। कुछ लोग रिल्स भी बना रहे थे।